Monday, November 17, 2025
HomeUncategorizedगया जंक्शन पर करीमगंज और कटारी का रहनेवाला दो शातिर बदमाश गिरफ्तार,...

गया जंक्शन पर करीमगंज और कटारी का रहनेवाला दो शातिर बदमाश गिरफ्तार, मोबाइल व ब्लेड बरामद

गया। गया जंक्शन पर आरपीएफ एवं जीआरपी की संयुक्त टीम ने दो शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से चोरी के मोबाइल और ब्लेड का टुकड़ा बरामद किया गया है। दोनों गया शहर का ही रहने वाला है जो रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की जेब काटने में माहिर है। यात्रियों के सामान को भी गायब करने में महारथ हासिल कर लिया है।
आरपीएफ के इंस्पेक्टर अजय प्रकाश के हवाले से बताया गया है मंगलवार को स्टेशन प्लेटफार्म पर अपराधी गतिविधियों पर निगरानी रखी जा रही थी। इसी क्रम में पिलग्रिम प्लेटफार्म पर दो व्यक्ति पुलिस बल को देखकर तेजी से भागने लगा। दोनों व्यक्ति को पकड़ा गया। पकड़े गए व्यक्ति से नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम मोहम्मद कलीम उम्र 30 वर्ष पिता स्वर्गीय बाली मोहम्मद पता फैज कॉलोनी कटारी थाना चंदौती जिला गया तथा मोहम्मद रिजवान उम्र 32 वर्ष पिता मोहम्मद शहाबुद्दीन पता पुरानी करीमगंज थाना सिविल लाइन जिला गया बताया। दोनों की तलाशी ली गई तो दो मोबाइल  फोन एवं दो ब्लेड का टुकड़ा प्राप्त हुआ। जिसके बारे में दोनों ने बताया कि यात्री का मोबाइल चोरी किया हूं और चोरी करने के उद्देश्य से स्टेशन पर घूम रहा था। जीआरपी थाना में धारा 313, 317 (5) भारतीय न्याय संहिता दर्ज किया गया। उन्होंने बताया बरामद मोबाइल की कीमत करीब 60 हजार रुपये आंकी गई है।

Most Popular

error: Content is protected !!