Monday, November 17, 2025
HomeUncategorizedगया में रेलवे की जमीन पर बन रहा आलीशान मकान, सीओ ने...

गया में रेलवे की जमीन पर बन रहा आलीशान मकान, सीओ ने निर्माण कार्य रोकने का दिया आदेश

गया में रेलवे की जमीन पर आलीशान मकान बनने की खबर जब सामने आई तो अंचलाधिकारी ने मकान के निर्माण कार्य पर रोक लगाने का आदेश जारी किया है।
मामला गया शहर का है। निर्माणाधीन मकान शशि देवी का बताया गया है। जिस जमीन पर मकान का निर्माण किया जा रहा है उसे लेकर सदर अंचल चंदौती के सीओ ऋषिकेश मीणा ने दो दिन पहले एक आदेश जारी कर शशि देवी से कहा है कि जब तक इसकी अच्छी तरह से जांच नहीं कर ली जाती है तब तक भवन निर्माण के कार्य को स्थगित रखा जाए।
दरअसल यह मामला पिछले कई साल पहले भी उठा था। जिसके बाद शशि देवी पति नवीन कुमार ने एक पत्र रेल प्रशासन को दिया था। जिसमें उन्होंने अपनी जमीन का मालिकाना हक के संबंध में कागजात संबंधित विभाग को दी थीं। बीच में लंबे समय तक यह मामला ठंडा पड़ गया था।
इधर फिर कुछ दिनों से यह मामला तूल पकड़ लिया है। बताया जा रहा है कि इसको लेकर रेलवे की ओर से एक टीम उस जगह पर मामले की जांच करने गई थी। बताया जाता है कि रेल अभियंत्रण विभाग के एक स्थानीय पदाधिकारी के नेतृत्व में टीम जब स्थल पर पहुंची तो भवन निर्माण कार्य रोकने का मौखिक रूप से आदेश दिया परंतु कार्य जारी रहा।
इसके बाद यह मामला गया जिलाधिकारी तक पहुंचा। डीएम के स्तर से सीओ से जमीन के वास्तविक मालिक(धारक) का पता लगाने कर रिपोर्ट करने को कहा गया। इसके बाद सीओ ने शशि देवी को भेजे गए नोटिस में कहा है कि जांचोपरांत पाया गया है कि मौजा पहसी, थाना नं. 04 अंतर्गत खेसरा संख्या 7017 (क) जो केसरे हिन्द रेल की जमीन है। जो केंद्र सरकार के हितनिहित है। जिस पर पक्का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। सीओ ने शशि देवी से कहा है कि स्थिति स्पष्ट नहीं हो जाने तक रोक लगाना सुनिश्चित करें।

Most Popular

error: Content is protected !!