Tuesday, November 11, 2025
HomeUncategorizedचैंबर ऑफ कॉमर्स के गया जिला के पूर्व अध्यक्ष के प्रतिष्ठान में...

चैंबर ऑफ कॉमर्स के गया जिला के पूर्व अध्यक्ष के प्रतिष्ठान में लाखों की चोरी, पुलिस जांच में जुटी

गया।सेंट्रल बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स के गया जिला के पूर्व अध्यक्ष संजय भारद्वाज के प्रतिष्ठान में 15 लाख रुपए से अधिक की चोरी की घटना के बाद पुलिस मामले की जांच शुरू दी है। घटना पुरानी गोदाम इलाके की है। चोरी की इस घटना के बाद व्यवसायियों को हिला कर रख दिया है।
एसएसपी आशीष भारती घटनास्थल पर पहुंचे। जिन्होंने बताया कि आसपास की दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज का गहनता से विश्लेषण किया जा रहा है। अपराधियों की पहचान और गिरफ्तार के प्रयास में खोजी कुत्तों की मदद भी ली जा रही है। सूचना प्राप्त होने पर कोतवाली थाना द्वारा तत्क्षण घटनास्थल पर पहुँचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। उन्होंने कहा कि एफएसएल, डॉग स्क्वायड और तकनीकी टीम को भी घटनास्थल के निरीक्षण के लिए बुलाया गया। एसएसपी ने बताया कांड के त्वरित उद्भेदन हेतु अपर पुलिस अधीक्षक(नगर), एवं थानाध्यक्ष कोतवाली थाना को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है। रात्रि गश्ती दल, डायल 112 में प्रतिन्युक्त पुलिस पदाधिकारियों, कर्मियों के कार्यो की समीक्षा करते हुए उन्हें और अधिक सजग और प्रभावी गश्ती करने हेतु निर्देशित करने के लिए संबंधित पदाधिकारियों को आदेशित किया गया।
उन्होंने बताया आसपास के सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन किया जा रहा है। इस घटना के संबंध में आसूचना संकलन कर छापामारी की जा रही है। जल्द ही इस कांड का उद्भेदन करते हुए इस कांड में संलिप्त अपराधकर्मियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Most Popular

error: Content is protected !!