Monday, November 17, 2025
HomeUncategorizedचोरों ने इलेक्ट्रॉनिक दुकान का शटर तोड़कर उड़ाए लाखों रुपए के टीबी...

चोरों ने इलेक्ट्रॉनिक दुकान का शटर तोड़कर उड़ाए लाखों रुपए के टीबी और फ्रिज


बेलागंज। अज्ञात चोरों ने चाकन्द-गया लिंक सड़क पर बारा गांव के पास संचालित इलेक्ट्रॉनिक दुकान का शटर काटकर तीन लाख रुपए मूल्य के इलेक्ट्रॉनिक्स सामान चुरा ले गए। घटना को लेकर पीड़ित दुकानदार बारा गांव के अनवर सदाब ने आवेदन के माध्यम से चाकन्द थाना पुलिस को जानकारी दी है। पीड़ित दुकानदार मो.अनवर सदाब ने बताया है कि गुरुवार की शाम दुकान बंद कर घर आ गए थे। अहले सुबह जानकारी मिली कि आपके दुकान का शटर टूटा हुआ।जब दुकान के अंदर गया तो पता चला कि शोरूम से दो फ्रिज, दो वाशिंग मशीन,एलईडी टीबी तीन पीस,20मिक्सचर मशीन,फैन20,गीजर, 2इन्वर्टर, बैट्री,कूलर आदि इलेक्ट्रॉनिक्स गुड्स की चोरी कर लिया गया है। पुलिस को सूचना दी गई है और घटना की छानबीन का आग्रह किया गया है।

Most Popular

error: Content is protected !!