Tuesday, November 11, 2025
HomeUncategorizedडोभी-पटना फोरलेन पर कोरमा बाइपास के पास स्कार्पियो पलटा, सभी सवार फरार

डोभी-पटना फोरलेन पर कोरमा बाइपास के पास स्कार्पियो पलटा, सभी सवार फरार

गया।डोभी पटना फोरलेन पर चंदौती थाना क्षेत्र अंतर्गत कोरमा बाइपास के पास शुक्रवार को एक स्कार्पियो पलट गया। जिस पर चार लोग सवार थे। जिन्हें हल्की चोटें आईं हैं। घटना के तुरंत बाद वाहन चालक सहित सभी सवार फरार हो गए। वाहन जहानाबाद की तरफ से चलते हुए गया की तरफ आ रही थी। वाहन के शीशे पर तिलक समारोह का एक स्टीकर चस्पा हुआ है। जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि वाहन पर सवार सभी किसी तिलक समारोह से या तो आ रहे होंगे या फिर तिलक समारोह में शामिल होने जा रहे थे।
दुर्घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के कई ग्रामीण वाहन के पास पहुंच चुके हैं। कुछ प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि वाहन अचानक पलट गया था। जिस पर चार पांच लोग सवार थे। सभी किसी तरह वाहन से निकल कर बाहर आए और घटनास्थल से फरार हो गए। स्थानीय लोगों का कहना था कि सभी सवार शायद नशे की हालत में थे। बताया गया कि अपने साथ जो लोग बैग लेकर निकले थे, उसमें शायद शराब के बोतल थे।
वाहन पर सवार लोग कहां के थे और कहां जा रहे थे यह पता नहीं चल पाया। स्थानीय लोगों ने बताया कि पुलिस को किसी ने इस घटना की सूचना दी। मौके पर पुलिस पहुंच कर आगे की कार्रवाई में जुट गई ।

Most Popular

error: Content is protected !!