Tuesday, November 11, 2025
HomeUncategorizedनंदवंशी चेतना मंच के सदस्यों ने पीड़ित परिवार को दिया मकर संक्रांति...

नंदवंशी चेतना मंच के सदस्यों ने पीड़ित परिवार को दिया मकर संक्रांति पर खाद्य सामग्री

वज़ीरगंज।नंदवंशी चेतना मंच वज़ीरगंज के प्रखंड अध्यक्ष मनोज नंदवंशी के नेतृत्व में मंच के सदस्यों ने मंगलवार को लोढ़िया गांव पहुंचकर शोकाकुल पीड़ित परिवार के आश्रितो को मकर संक्रांति का पर्व मनाने के लिए चूड़ा दही तिलकुट सहित अन्य खाद्य सामग्री सुपुर्द किया एवं सांत्वना दी |विदित हो कि पिछले माह लोढ़िया निवासी सनोज ठाकुर एवं महेन्द्र ठाकुर दो सगे भाई का आकस्मिक मौत दो दिनों के अंतराल में हो गया था |परिवार के दो कमाउ मुखिया के आकस्मिक निधन से उसके आश्रित विधवा पत्नी एवं बच्चों के ऊपर दुख का पहाड़ टूट पड़ा था |उस परिवार की आर्थिक स्थिति इतनी कमजोर थी कि दाह संस्कार से लेकर श्राद्धकर्म का कार्य नंदवंशी चेतना मंच के सदस्यों एवं स्थानीय समाजसेवियों के सहयोग से किया गया था |इस परिस्थिति में नंदवंशी चेतना मंच के सदस्यों ने इस पीड़ित परिवार को हर संभव सहायता करने का आश्वासन दिया है |इस मौके पर स्थानीय सरपंच महेश कुमार सुमन, मंच के जिलाउपाध्यक्ष अनिल नंदवंशी, मिथलेश नंदवंशी, मीडिया प्रभारी प्रभाकर कुमार, मंच सदस्य भिखारी नंदवंशी, प्रदीप नंदवंशी, जनार्दन नंदवंशी,अनंत नंदवंशी, ललन शर्मा, समाजसेवी ओमप्रकाश यादव सहित अन्य लोग मौजूद थे।

Most Popular

error: Content is protected !!