Tuesday, November 11, 2025
HomeUncategorizedनगर प्रखंड चंदौती में प्रखंड बीस सूत्री कार्यालय का हुआ शुभारंभ

नगर प्रखंड चंदौती में प्रखंड बीस सूत्री कार्यालय का हुआ शुभारंभ



बैठक के दौरान विभिन्न विकास के मुद्दे पर हुई चर्चा।


गया।बेलागंज विधानसभा के नगर प्रखंड चंदौती के प्रखंड कार्यालय में गुरूवार को प्रखंड बीस सूत्री कार्यालय का उद्घाटन स्थानीय विधायक मनोरमा देवी ने फीता काटकर किया। पूर्व से निर्धारित तिथि के अनुसार गुरुवार को बीस सूत्री अध्यक्ष मो कासिम की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में बीस सूत्री उपाध्यक्ष, सदस्य सहित सभी विभाग के अधिकारी मौजूद रहे। कार्यालय उद्घाटन के उपरांत बीस सूत्री के प्रथम बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के दौरान बीस सूत्री के सभी सदस्यों ने प्रखंड में सरकार की ओर से संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं के पारदर्शी क्रियान्वयन की बात रही। जिसपर बैठक में उपस्थित अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि पूर्व में सभी कार्यों में पारदर्शिता रखी जाती रही है और आगे भी जारी रहेगा। बीस सूत्री अध्यक्ष मो कासिम ने कहा कि नगर प्रखंड के सभी पंचायत में सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं को लाभुकों तक पहुंचाना हमारा पहला उद्देश्य है। प्रखंड के विकास और योजनाओं के क्रियान्वयन में कोताही नहीं चलेगी। बैठक में स्थानीय विधायक मनोरमा देवी, बीडीओ राकेश कुमार, सीओ ऋषिकेश कुमार, जदयू के वरिष्ट नेता सह अधिवक्ता जितेंद्र कुमार दास, युवा जदयू के जिलाध्यक्ष सतीश पटेल, रंजीत कुशवाहा, बीस सूत्री उपाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार गुप्ता, सहित बड़ी संख्या में अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

Most Popular

error: Content is protected !!