Tuesday, November 11, 2025
HomeUncategorizedपहले दिन 76 पैक्स पदों के लिये हुआ नामांकन

पहले दिन 76 पैक्स पदों के लिये हुआ नामांकन

वजीरगंज। प्राथमिक कृषि शाख सहयोग समिति लिमटेड निर्वाचन 2024 हेतु नामांकन के पहले दिन प्रखंड के विभिन्न पंचायतों से सोमवार को 76 पदों के लिये प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र जमा किया। प्रत्याशी एवं उनके समर्थकों का जनसमूह पूरे दिन ढोल – बाजा के साथ नामांकन कराने प्रखंड मुख्यालय पहुंचते रहे। प्रखंड मुख्यालय के आस पास मेला जैसा महौल कायम हो गया। सबसे पहले सुबह लगभग 11 बजे काउंटर पर अध्यक्ष पद के लिये नामांकन कारी पैक्स अंतर्गत् प्रत्याशी अवधेश सिंह ने कराया। प्रखंड में 19 पैक्सों में कुल 18 पैक्सों के लिये निर्वाचन होना है। प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ प्रभाकर सिंह  ने बताया कि अध्यक्ष पद के लिये 15 पुरूष एवं 2 महिला और प्रबंधकारिणी सदस्य पद के लिये 38 पुरूष एवं 21 महिला प्रत्याशियों ने नामांकन पर्चा भरा है। मंगलवार एवं बुधवार को भी नामांकन पर्चा भरा जायगा। अध्यक्ष पद के लिये नवादा पैक्स से 1, विशुनपुर से 1 पुरूष एवं 1 महिला, सहिया से 1 महिला, केनार फतेहपुर से 3, कारीसोवा से 1, पतेड़ मंगरावां से 1, जमुआवां से 1, महुएत से 1, करजरा से 2, दखिनगांव नगर पंचायत से 1, तरवां से एक एवं महुगाईन से दो प्रत्याशियों ने पर्चा भरा है।

Most Popular

error: Content is protected !!