Monday, November 17, 2025
HomeUncategorizedपासी समाज 23 मार्च को करेंगे पासी हुंकार महासम्मेलन

पासी समाज 23 मार्च को करेंगे पासी हुंकार महासम्मेलन

गया।पासी धर्मशाला पंचदेव धाम में गया जिला पासी समाज की  महत्वपूर्ण आमसभा बैठक का आयोजन किया गया। जिसमे
संजय चौधरी की अध्यक्षता में गया जिला के पूर्व सांसद स्वर्गीय ईश्वर चौधरी अमर रहे – अमर रहे नारे के साथ किया गया।
महासभा में सर्व समिति से तय किया गया कि दिनांक 23 मार्च 2025 को एक दिवसीय पासी  हूंकार  महासम्मेलन का आयोजन आजाद पार्क गया जिला में करने का निर्णय लिया गया। जिसकी तैयारी हेतु कार्यकारी समिति का गठन किया गया। जिसमे
संयोजक डा. शंकर कुमार चौधरी,अध्यक्ष अशोक चौधरी,कार्यकारी अध्यक्ष डा. राजेश चौधरी,महासचिव राम विलास चौधरी,महासम्मेलन प्रभारी शैलेश पासी,कोषाध्यक्ष जगत नारायण चौधरी,कोषाध्यक्ष विकास कुमार चौधरी सहित पासी समाज के कोर कमेटी मे निर्णय लिया गया। बैठक मे सर्वसम्मति से लिया गया निर्णय लिया गया। इसकी जानकारी देते हुए पूर्व सांसद ईश्वर चौधरी जी के भतीजा सह पूर्व सांसद कृष्णा कुमार चौधरी के छोटा भाई प्रमोद चौधरी ने कहा कि 23 मार्च को आजाद पार्क मे पासी हुंकार महासम्मेलन होगा। हजारों की संख्या मे पासी समाज शामिल होंगे। मौके पर उपस्थित मुकेश कुमार चौधरी,संजय चौधरी,सुरेश चौधरी,अमरेश चौधरी,नीरज चौधरी,पप्पू चौधरी,विनोद चौधरी,शिव चौधरी,संतोष चौधरी,किशोरी चौधरी,जगदीश चौधरी,ललन लहरी उपस्थित थें।

Most Popular

error: Content is protected !!