Tuesday, November 11, 2025
HomeUncategorizedपिंडदानियों की बसों से हो रही अवैध वसूली पर रोक लगाये जिला...

पिंडदानियों की बसों से हो रही अवैध वसूली पर रोक लगाये जिला प्रशासन

गया।श्री विष्णुपद प्रबंधकारिणी समिति के सदस्य मणिलाल बारिक ने मिनी पितृपक्ष में गया जी आ रहे तीर्थयात्रियों के बसों से यातायात पुलिस द्वारा जबरन वसूली किये जाने पर चिंता व्यक्त की है। उन्होंने बताया कि इन दिनों मिनी पितृपक्ष में प्रतिदिन सैकड़ो बसे आ रही है। प्रशासन के द्वारा बाईपास पुल के पास पार्किंग की व्यवस्था पूर्व से निर्धारित की गई है। लेकिन यातायात पुलिस के मनमानी के कारण बस मालिकों के साथ आर्थिक दोहन किया जा रहा है। उनसे पार्किंग के नाम पर हजारों रुपए अवैध वसूली की जा रही हैं। कई बस मालिकों और पिंडदानियों की लगातार शिकायतें आ रही है। इस घटना से तीर्थ यात्रियों में गया जी के प्रति नकारात्मक छवि जा रही है तो वहीं बस मालिकों में भय का माहौल है। 14 जनवरी तक गंगासागर जाने वाले तीर्थ यात्रियों की लगातार बसें आएंगी इसको देखते हुए उन्होंने जिला पदाधिकारी से इस मामले में हस्तक्षेप करते हुये यातायात पुलिस को चिन्हित कर कड़ी कार्रवाई कर अवैध वसूली पर रोक लगाने की मांग की है।

Most Popular

error: Content is protected !!