Tuesday, November 11, 2025
HomeUncategorizedपितृपक्ष एवं दुर्गा पूजा शांतिपूर्ण संपन्न होने पर रामकुमार बारिक ने पुलिस-प्रशासन...

पितृपक्ष एवं दुर्गा पूजा शांतिपूर्ण संपन्न होने पर रामकुमार बारिक ने पुलिस-प्रशासन को दी बधाई                                                    

  गया। अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद के प्रांत महामंत्री गया पाल तीर्थ पुरोहित रामकुमार बारिक ने पितृपक्ष मेला, दुर्गा पूजा एवं विजयादशमी का त्यौहार शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न होने पर जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, नगर निगम, जिला शांति समिति के सदस्य, पूजा समितियों एवं समर्पित समाजसेवियों को बधाई देते हुए कहा कि सभी के निष्ठा मेहनत और क्रियाशीलता से गया में विश्व प्रसिद्ध पितृपक्ष मेला, दुर्गा पूजा और विजयदशमी का महापर्व शानदार एवं सफल तरीके से संपन्न हुआ है। उन्होंने कहा कि 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक पितृपक्ष मेले में पिंडदानियों को बेहतर सुविधाएं देने एवं मेले के कुशलता पूर्वक संचालन के लिए जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन एसएम की महत्वपूर्ण भूमिका रही। वरीय पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने पितृपक्ष मेला,दुर्गा पूजा एवं विजयादशमी पर मूर्ति विसर्जन के दौरान शहर में सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए। दोनों पदाधिकारी ने रात- दिन मेहनत करके पितृपक्ष मेला और दुर्गा पूजा को सुचारू तरीके से संपर्क कराने में दायित्व का निर्वाह किया। इन दोनों पदाधिकारी के नेतृत्व में दुर्गा पूजा शांति, सद्भाव और भाईचारे के साथ मनाया गया। पितृपक्ष मेले में तीर्थयात्रियों को बेहतर से बेहतर सुविधा दिलाने में जिला प्रशासन के अधिकारी अतिथि देवो भवःके तर्ज पर कार्य करते रहे। शहर में दुर्गा प्रतिमा के शांतिपूर्ण विसर्जन पर पुलिस प्रशासन की विशेष चौकसी रही। शहर में दोनों बड़े आयोजन में आईजी क्षत्रनिल सिंह, एसएसपी आशीष भारती, सिटी एसपी प्रेरणा कुमार,एएसपी टाउन पारसनाथ साहू, सदर अनुमंडल पदाधिकारी किसलय श्रीवास्तव,नगर आयुक्त कुमार अनुराग समेे जिले के सभी प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों के कार्यों की सराहना करते हुए बधाई दी है।

Most Popular

error: Content is protected !!