Monday, December 8, 2025
HomeUncategorizedपीटीईसी शेरघाटी में शिक्षकों को दिया गया एक दिवसीय प्रशिक्षण

पीटीईसी शेरघाटी में शिक्षकों को दिया गया एक दिवसीय प्रशिक्षण

शेरघाटी।करीब एक दर्जन विधालयों के  शिक्षकों को शनिवार के दिन प्राथमिक शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय में  एक दिवसीय ट्रेनिंग दी गई .प्राप्त जानकारी के अनुसार शेरघाटी प्रखंड के मध्य विद्यालय दुल्हिन मन्दिर, मनोरमा कन्या, बुनियादी अभ्यास, बीटी बीघा नवादा, गोपालपुर, कठार, कमात, योगापुर, पलकिया, प्लस टु उच्च विद्यालय नकनुप्पा व रंगलाल और प्राथमिक विद्यालय अफज़लपुर आमस के मध्य विद्यालय अकौना स्कूलों के दर्जनों शिक्षक ट्रेनिंग में सम्मिलित हुए.महाविद्यालय के व्याख्याता डॉ कुमार गौरव और अमृता सिन्हा ने बताया कि एक दिवसीय प्रशिक्षण के दौरान शिक्षकों को आकलन और इसके प्रकार के बारे में बताया गया. इसके अंतर्गत विद्यालय आधारित आकलन, मानकीकृत आकलन, फॉर्मटिव व  समेटिव आकलन , अवलोकन,पाठ योजना,कार्य पत्रक, पोर्टफोलियो, चेक लिस्ट, शिक्षक डायरी, प्रश्नपत्र और रूबरिक्स आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई.इसके अलावा नेशनल अचीवमेंट सर्वे,एनसीईआरटी और एससीईआरटी पर भी चर्चा की गई.प्रशिक्षण दे रहे व्याख्याता ने सभी बच्चों को गुणवत्तापूर्व शिक्षा देने पर ज़ोर दिया.शिक्षकों को कक्षा में नई नई गतिविधि के माध्यम से बच्चों को पढ़ाने के लिए प्रेरित किया गया ताकि पढ़ाई का बेहतर माहौल बन सके.इस दौरान व्याख्याता मो ज़ियाउल होदा भी मौजूद थे. प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले  शिक्षकों में युगेश प्रसाद,ज़ाकिर अहमद, संजय कुमार,मिर्ज़ा आफ़ताब वारसी, प्रभात कुमार, सुजाता कुमारी,मोहम्मद अली,राजाराम सिंह,आबदा खातून,खुशबु सिंह,ज़ाकरा परवीन इंदु सिंह और मो जमील आदि शामिल हैं.

Most Popular

error: Content is protected !!