Saturday, June 21, 2025
HomeUncategorizedप्रतिबंध के बावजूद डीजे बजाने पर डीजे जब्त एक गिरफ्तार

प्रतिबंध के बावजूद डीजे बजाने पर डीजे जब्त एक गिरफ्तार

शेरघाटी।बाँकेबाजार थाना क्षेत्र के पचमा गांव में सरस्वती पूजा समारोह के दौरान प्रतिबंध के बावजूद अवैध रूप से डीजे बजाने और आर्केस्ट्रा संचालन के खिलाफ मंगलवार को पुलिस ने छापेमारी की। यह कार्रवाई शेरघाटी एएसपी शैलेन्द्र सिंह के नेतृत्व में की गई।

एएसपी ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रशासन द्वारा डीजे और लाउडस्पीकर के उपयोग को लेकर जारी दिशा-निर्देशों का उल्लंघन किया जा रहा था। इस कारण पुलिस ने मौके पर पहुंचकर डीजे जब्त कर लिया और एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ के लिए थाना ले जाया गया।

उन्होंने लोगों से अपील की कि वे प्रशासन द्वारा तय किए गए नियमों का पालन करें। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि कोई आयोजक बिना अनुमति के डीजे बजाता या आर्केस्ट्रा का आयोजन करता पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। ऐसे मामलों में प्राथमिकी दर्ज कर दोषियों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी और डीजे उपकरण जब्त कर लिए जाएंगे।

पुलिस प्रशासन ने यह भी स्पष्ट किया कि धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजनों में ध्वनि प्रदूषण के नियमों का पालन अनिवार्य है, ताकि आम जनता को कोई व्यवधान उतपन्न न हो।

RELATED ARTICLES

Most Popular