Saturday, June 21, 2025
HomeUncategorizedमलठिया गांव में दो घरों में 15 लाख से उपर की चोरी

मलठिया गांव में दो घरों में 15 लाख से उपर की चोरी

वज़ीरगंज विधायक ने पीड़ित के घर पहुंचकर दी सांत्वना, चोरो की अविलम्ब गिरफ़्तार करने को लेकर थानाध्यक्ष को दिया निर्देश


वज़ीरगंज।वजीरगंज  थाना क्षेत्र अंतर्गत् मलठिया गांव में दो घरों में भीषण चोरी हो गयी। मलठिया निवासी ज्योति सिंह एवं विन्देश्वर प्रसाद सिंह के घर में चोरी हुई, जिसका पता रविवार की सुबह लगभग 7 बजे तब चला जब ग्रामीण घर से बाहर खेत तरफ गये और वहां फेंका हुआ बक्सा मिला। वहीं पीड़ित ज्योति सिंह ने सोमवार को  वज़ीरगंज थाना में आवेदन के माध्यम से बताया है कि वे अपने परिवार के साथ गया गये हुए थे और बंद घर का लाभ उठाकर चोरों ने भीषण चोरी को अंजाम दिया। मेरे घर से सोने के बने लौंग हार, महालक्ष्मी चेन, अन्य सोने का चेन और सोने चांदी के आभूषण एवं चांदी का कटोरा सहित 10 हजार रूपये नकद की चोरी हुई है। चोरों ने लगभग  200 ग्राम सोना और एक किलो के लगभग चांदी की चोरी की है। वहीं विन्देश्वर प्रसाद सिंह के पुत्र संजीव सिंह ने बताया कि जब वे लोग सोये हुए थे तो शनिवार की रात चोर घर के पीछे से सीढ़ी लगाकर अंदर घुसे और स्टोर रूम में रखे आठ बक्से लेकर चले गये, जिसमें से नकद 12 हजार रूपये तथा मेरी बहन और पत्नी तथा बच्चे का सोने एवं चांदी का गहना था | थानाध्यक्ष रविवार को पहुंचकर मामले का जायजा लिया है और उनके निर्देश पर खेत में पड़ा बक्सा को घर लाया गया है। सोमवार को विधायक विरेन्द्र सिंह पीड़ितों के घर पहुंचकर सांत्वना देते हुए पुलिस से चोरों को अविलम्ब पकड़ने का निर्देश दिया।

RELATED ARTICLES

Most Popular