Tuesday, November 11, 2025
HomeUncategorizedरफ़्तार का कहर हाइवा ने युवक को रौंदा, मौके पर हुई मौत

रफ़्तार का कहर हाइवा ने युवक को रौंदा, मौके पर हुई मौत

शेरघाटी।बाँकेबाजार थाना क्षेत्र के हरनकेल गांव में रविवार की देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। हाईवा ट्रक की चपेट में आने से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान हरनकेल गांव निवासी विजय यादव के एकलौते पुत्र श्रवण कुमार के रूप में हुई है।

सूत्रों के अनुसार, जेके कंस्ट्रक्शन के द्वारा सड़क निर्माण कार्य के लिए झारखंड के पांडेपुरा से गिट्टी लेकर एक हाईवा ट्रक आ रहा था। इसी दौरान श्रवण कुमार अपने खेत में गेहूं के पटवन के लिए दोस्तों के साथ गया हुआ था। ठंड के कारण वह सड़क किनारे लहरी लगाकर बैठा था, जबकि उसके दोस्त खेत में पानी की स्थिति देखने चले गए थे। इसी दौरान तेज रफ्तार हाईवा ने युवक को कुचल दिया और चालक मौके से फरार हो गया।

घटना की सूचना मिलते ही बाँकेबाजार थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गया मगध मेडिकल कॉलेज भेज दिया। इस घटना के बाद गांव में मातम पसर गया है परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। फरार हाईवा चालक की तलाश के लिए पुलिस छानबीन कर रही है। पुलिस ने बताया कि जल्द ही दोषी चालक को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने आगे बताया कि गाड़ी मालिक पर आवेदन के आधार पर थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही राष्ट्रीय जनता दल टिकारी संगठन अध्यक्ष सुभाष यादव, प्रधान महासचिव अजय दांगी,बांके बाजार के प्रखंड अध्यक्ष अभिनंदन प्रसाद यादव, जिला महासचिव रघुनाथ यादव, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जिला उपाध्यक्ष असलम खान, पननिया पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि प्रेम पासवान,कौशलेंद्र यादव, अमरदीप यादव, धीरू दास अमित कुमार यादव,सरीम अली खान, अनुराग कुमार यादव, नथुनी यादव,रवि रंजन शोकाकुल परिजनों से मुकालात कर ढाढस बंधाया।।

Most Popular

error: Content is protected !!