Tuesday, November 11, 2025
HomeUncategorizedवजीरगंज में विधायक ने किया दो नवनिर्मित पुलिया का उद्घाटन

वजीरगंज में विधायक ने किया दो नवनिर्मित पुलिया का उद्घाटन

वजीरगंज।प्रखंड के केनार पहाड़पुर पंचायत अंतर्गत पईन पर बने दो नवनिर्मित पुलिया का उद्घाटन शनिवार को वजीरगंज विधायक विरेन्द्र सिंह ने फीता काटकर किया। विधायक ने मौके पर कहा कि आपकी क्षेत्र की निर्वाचित पंसस रंजू देवी एवं बबिता सिंह की अनुशंसा से प्राथमिक विद्यालय पहाड़पुर के रास्ते में पईन पर बनी पुलिया एवं पहाड़पुर गांव के निकट बनी पईन पर बने इस पुलिया का आज उद्घाटन किया जा रहा है, जिसे महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना से लगभग दस-दस लाख की प्राक्कलित राशि से तैयार की गई है। यह पुलिया बन जाने से बच्चों को अब गांव से निकलकर स्कूल जाने में पईन के पानी को पार नहीं करना होगा, तथा वे आपदा से भी सुरक्षित रहेंगे। पंसस रंजू देवी ने बताया कि ग्रामीणों की लगातार मांग और स्थानीय प्रशासन से मिले सहयोग से इसका निर्माण संभव हो सका है। इस मौके पर आर्यभट्ट चेतना मंच के जिला संयोजक डॉ0 रविन्द्र कुमार सिंह, उमेश सिंह, ई रौशन कुमार, कनीय अभियंता एवं रोजगार सेवक सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Most Popular

error: Content is protected !!