वजीरगंज । परम्पराओं व आस्था का निर्वहन करते हुए प्रखंड क्षेत्र के शहरी एवं ग्रामीण इलाकों में सोमवार को सुहागिनों ने वट वृक्ष के तने में कच्चा धागा लपेटते हुए परिक्रमा कर अपने पति के लिये लम्बी उम्र की कामना की। भीषण गर्मी को देखते हुए महिलाएं सुबह पौ फटते हीं सोलह श्रृंगार कर पूजन सामग्री ले स्थानीय वट वृक्ष के पास पहुंच गई और पूरे विधि से सावित्री – सत्यवान का कथा वाचन कर यमराज से अपने पतियों की लम्बी उम्र का वरदान मांगा। इसी क्रम में प्रखंड मुख्यालय परिसर स्थित वट वृक्ष के निकट परिक्रमा के दरम्यान महिलाएं अपने स्मार्ट फोन में तस्वीर लेकर इन लम्हों को सहेजती भी दिखीं। कई नव विवाहिता वैवाहिक चुनरी के साथ एक बार फिर से दुल्हन के रूप में नजर आ रही थी। क्षेत्र की महिलाएं जिला पार्षद डॉ0 पिंकी कुमारी, शिक्षिका पूजा कुमारी, माया यादव, ज्योत्सना शाही, ममता कुमारी गृहणी पूजा कुमारी, निलम देवी, रीना शर्मा, रानी अनुराधा, आँचल कुमारी सहित अन्य ने बताया कि भक्ति पर अपनी अटूट विश्वास के कारण हीं सावित्री ने यमराज से अपने पति सत्यवान के प्राणों की रक्षा कर सकी थी, तभी से यह व्रत की शुरूआत हुई है। इस दिन सभी सुहागिन महिलायें पूरी निष्ठा और श्रद्धा के साथ बरगद पेड़ के नीचे सावित्री-सत्यवान तथा यमराज की पूजा करती है।