Sunday, November 16, 2025
HomeUncategorizedवजीरगंज विधायक सड़क का उद्घाटन किया था,24 घंटे के अंदर हीं अज्ञात...

वजीरगंज विधायक सड़क का उद्घाटन किया था,24 घंटे के अंदर हीं अज्ञात बदमाशों ने पटशीला को तोड़ा

मानपुर।वज़ीरगंज विधायक वीरेंद्र सिंह ने बीते आठ जनवरी को मानपुर भूसुंडा वार्ड नंबर 53 खटाँगी कोठी संतोष सिंह मकान से लेकर मुखिया संतोष कुमार तक पीसीसी पथ एवं नाली निर्माण का उद्घाटन किया था।
वहीं दूसरे दिन पटशीला टुटा पाया गया। इधर मुखिया संतोष कुमार ने कहा कि पटशीला तोड़ा गया है। हम इसकी निंदा करते है हम प्रशासन से मांग करते हैं कि बदमाशों को चिन्हित कर पकड़ा जाए ताकि दोबारा गलती इस तरह कोई ना करें। भाजपा के मानपुर नगर अध्यक्ष बालाजी ने मुफस्सिल थाना को सूचना दिये।
मौके पर मुफस्सिल थाना प्रभारी दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे।
थाना प्रभारी रघुनाथ प्रसाद ने बताया कि पटशीला को तोड़ कर नाली मे फेका पाया गया है।
सीसीटीवी कैमरा से खंगाला जा रहा है। बदमाश को जल्द हीं गिरफ्तार किया जाएगा।

Most Popular

error: Content is protected !!