Monday, December 8, 2025
HomeUncategorizedशेखपुरा के अपर जिला एंव सत्र न्यायाधीश राकेश कुमार रजक  के माता...

शेखपुरा के अपर जिला एंव सत्र न्यायाधीश राकेश कुमार रजक  के माता मरक्षीया देवी का हुआ निधन

जहानाबाद।शेखपुरा के अपर जिला एंव सत्र न्यायाधीश राकेश कुमार रजक जी के माता जी मरक्षीया देवी  का निधन आज दिनांक 10 अक्टूबर 2024 के सुबह आठ बजे  पटना स्थित आवास  वन बिहार कोलनी आसीयाना  में हो गया। वह कुछ दिनो से अस्वस्थ चल रही थी ।*

          *मरक्षीया देवी पति श्री दौलत बैठा गोपालगंज जिले के  मुरगिया  थाना कोटायकोच थाना के निवासी थे । भरा-पूरा परिवार में  इनके बडे पुत्र मोती लाल वाणिज्यकर विभाग के बडे अधिकारी है। दुसरे पुत्र प्रदीप कुमार छपरा  में न्यायिक पदाधिकारी के पद पर प्रस्थापित है । छोटे पुत्र  राकेश कुमार रजक  शेखपुरा में  अपर जिला एंव सत्र न्यायाधीश है ।*
        *इनके निधन के सूचना मिलते बडी संख्या में लोगो ने पटना के दीधा धाट पर  उनका अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित किया तथा दाह संस्कार में भाग लिया। इस अवसर पर  शेखपुरा के  विशेष लोक अभियोजक चन्द्रमणी बाबू, शेखपुरा के अधिवक्ता के नेता विनोद कुमार जहानाबाद के बाल किशोर जी ,काको के शमशाद जी सहीत बडी संख्या में परिजन शामिल थे ।*

Most Popular

error: Content is protected !!