Tuesday, November 11, 2025
HomeUncategorizedसड़क दुर्घटना में युवक की मौत, विधायक ने पीड़ित परिवार को दिया...

सड़क दुर्घटना में युवक की मौत, विधायक ने पीड़ित परिवार को दिया सांत्वना

कोंच। गया – गोह मुख्य मार्ग के कोंच नहर के समीप स्थित फिलिंग स्टेशन पर कार्यरत 35 वर्षीय मोहम्मद आलमगीर उर्फ कल्लू की मौत शुक्रवार के शाम 7 बजे सड़क दुर्घटना में हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार कोंच फिलिंग स्टेशन पेट्रोल पम्प पर कार्यरत कोंच बाजार का रहने वाले मोहम्मद जहांगीर का 35 वर्षीय पुत्र मोहम्मद आलमगीर उर्फ कल्लू काम करता था। प्रत्येक दिन की तरह ड्यूटी समाप्त होने के उपरांत वह घर के लिए निकला था लेकिन पेट्रोल पंप से महज् 100 फीट की दूरी पर किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आने से घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई। घटना के तुरंत बाद वहां से गुजर रहे हैं स्थानीय विधायक सह पूर्व मंत्री डॉक्टर अनिल कुमार ने लोगों की भीड़ देखकर स्थल पर रुक घटना की पूरी जानकारी लिया और स्थानीय प्रशासन को इसकी सूचना दिया। पेट्रोल पंप संचालक मोहम्मद सरफराज ने बताया कि मोहम्मद आलमगीर घर के लिए निकला था लेकिन किसी अज्ञात वाहन कि चपेट में आने से उसकी मौत घटना स्थल पर हो गई है। सीसीटीवी से घटना की जानकारी ली जा रही है। इधर, कोंच थानाध्यक्ष धनंजय कुमार सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज गया भेजा जा रहा है।

Most Popular

error: Content is protected !!