Sunday, December 7, 2025
HomeUncategorizedसड़क निर्माण में लगे जेसीबी को नक्सलियों ने फूंका,पर्चा भी छोड़ा,दशहत

सड़क निर्माण में लगे जेसीबी को नक्सलियों ने फूंका,पर्चा भी छोड़ा,दशहत

इमामगंज। गया व औरंगाबाद जिले के सीमावर्ती नक्सल प्रभावित लंगूराही के नजदीक सड़क निर्माण में लगे एक जेसीबी को नक्सलियों के हथियारबंद दस्ता ने आग लगाते हुए पोस्टर छोड़ कर क्षेत्र में जबरदस्त उपस्थिति दर्ज कराया है. यह घटना बुधवार की रात्रि की बताई जा रही है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि औरंगाबाद के मदनपुर एवं गया जिला के छकरबंधा सीमा के नजदीक लंगूराही के नजदीक चिल्मी गांव से होते हुए लंगूराही गांव तक सड़क निर्माण किया जा रहा है. जिसमें राजन कंस्ट्रक्शन का एक जेसीबी के द्वारा कार्य किया जा रहा था. बुधवार की रात्रि हथियारबंद दो लोग घटना स्थल पर पहुंचे और खुद को नक्सली बताते हुए जेसीबी मे आग लगा दी. जिसमें जेसीबी आंशिक रूप से जल गया है. वहीं रीजनल कमिटी माओवादी (मध्य) के हवाले से तीन नक्सली पोस्टर और एक चिट्ठी छोड़ा गया है. इधर घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के वरीय अधिकारी के साथ ही साथ अर्ध सैनिक बल के द्वारा घटना स्थल पर जाकर मामले की तहकीकात शुरू कर दी गई है.

नक्सली पोस्टर में लिखी है ये बाते
भाकपा माओवादी के रीजनल कमिटी मध्य जोन के द्वारा छोड़े गए पर्चे में बताया गया है कि संगठन के द्वारा गरीब मजदुर में आवंटित जमीन को दलाली कर बेचना बंद करो. पूंजीवादी समातवादी पुलिस मुखबिर मुर्दाबाद, सता के द्वारा बनाया गया योजना कागज पर सीमित है. इसके खिलाफ गरीब मजदूर एक हो, पूंजीवादी योजना के लिए जल जंगल जमीन को दोहन बंद करो. माफिया और पूंजीवादी दलाल का गठजोड़ सरकार गरीब और मजदूर पर शोषण बंद करो आदि बातें लिखी हुई है.

नक्सलियों के अड्डों से मंगलवार की मिली थी बम बनाने का जखीरा
इमामगंज पुलिस अनुमंडल अंतर्गत छकरबंधा थाना क्षेत्र के तारचुआ के जंगलों में पहाड़ों के अंदर बनाए गए गुफा से जिला पुलिस, सीआरपीएफ 47 और एसएसबी की संयुक्त टीम ने जंगल में सर्च ऑपरेशन चला कर भारी मात्रा में विस्फोटक पदार्थ और आइइडी बनाने का उपकरण बरामद किया गया है. जिसमें लगभग 45 तरह के उपकरण बरामद किया गया था.

Most Popular

error: Content is protected !!