Tuesday, November 11, 2025
HomeUncategorizedस्वच्छ उर्जा एवं पर्यावरण संरक्षण पर कार्यशाला आयोजित

स्वच्छ उर्जा एवं पर्यावरण संरक्षण पर कार्यशाला आयोजित

वजीरगंज। स्वच्छ उर्जा एवं पर्यावरण संरक्षण  विषय पर बुधवार को वजीरगंज बाजार स्थित बंजारा होटल के सभागार भवन में स्वंय शिक्षण प्रयोग संस्थान द्वारा एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजित किया गया । कार्यशाला का शुभारंभ प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रभाकर सिंह एवं प्रशिक्षु बीडीओ श्रीनिवास पांडेय सहित अन्य ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कार्यशाला को संबोधित करते हुए बीडीओ प्रभाकर सिंह ने कहा कि  जिस प्रकार बायो गैस से स्वच्छ उर्जा तथा पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया है वह काबिले तारिफ है। संस्थान के कार्यकर्ता  गौतम कुमार ने बताया कि विश्व स्तर पर आज प्रदुषण एक बड़ी समस्या है, जिससे निपटने के लिये हमें प्राकृतिक उर्जा स्रोतों पर निर्भर होना जरूरी है। जिसमें बायो गैस एक बड़ी भूमिका निभा सकती है। इसके लिये संस्थान द्वारा अनुदानित मूल्य पर बायोगैस किट उपलब्ध करा रही है। जिसमें दो मवेशियों के सहारे  एक माह में 27 किलो इंधन एवं जैविक खाद उपलब्ध हो जायगा। पन्द्रह से सोलह महिनों में पूरे संसाधन की राशि तो वसूल होगी ही, जैविक खाद मिलने से किसानों के फसलों में शुद्ध पैदावार की बढ़त तथा स्वस्थ खेत का दायरा भी बढ़ेगा। दस वर्षों तक बायोगैस किट में अगर किसी प्रकार की दिक्कत आती है तो उसे संस्था अपने कर्मियों से ठीक करवा कर या बदल कर देगी। मौके पर संस्था से जुड़ी दर्जनों उद्यमी महिलाएं भी उपस्थित थी, जिन्होंने संस्था के कार्यों को बताया। उन्होंने कहा कि संस्था के माध्यम से हमें कई प्रकार के स्वदेशी उत्पाद भी बेचने के लिये दिये जाते हैं, जिसके मुनाफे से उन्हें अपने जीवनयापन में सहारा मिला है।

Most Popular

error: Content is protected !!