Monday, December 8, 2025
HomeUncategorizedअंधविश्वास के चक्कर मे दो पक्षों में मारपीट एक अभियुक्त गिरफ्तार,गया जेल

अंधविश्वास के चक्कर मे दो पक्षों में मारपीट एक अभियुक्त गिरफ्तार,गया जेल

बाँकेबाज़ार।रोशनगंज पुलिस ने मारपीट मामले में एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। जिसकी पहचान थाना क्षेत्र के प्रसामा खुर्द गाँव निवासी जगदीश चौधरी के पुत्र अर्जुन चौधरी के रूप में किया गया है। इस संबंध में रौशनगंज थानाध्यक्ष अंगद पासवान ने जानकारी देते हुए बताया कि एक वादी के द्वारा 18 दिसंबर 2024 को थाने में लिखित आवेदन देकर शिकायत दर्ज में बताया कि जब ये घर पर थे तो उसी समय अर्जुन चौधरी अपने अन्य सहयोगियों के साथ आकर इनकी माँ को डायन का आरोप लगाते हुए गाली गलौज करने लगा। मना करने पर जान मारने के नियत से लाठी डंडा एवं लोहे के रड से वादी और उनकी मा को मारकर बुरी तरह जख्मी कर दिया है। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए रौशनगंज पुलिस ने जाच पड़ताल करते हुए मामला दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ कर कांड में संलिप्त एक अभियुक्त को गिरफ्तार न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। जिसका कांड संख्या 138/24,धारा 127(1)/115 (2) /117(2) /352 /351 (2)/109/329(4)/74/303(2)/3(5) बी०एन०एस० एवं 3/4 दहेज अधिनियम मामला दर्ज है। और इस कांड में संलिप्त अन्य अभियुक्तों के खिलाफ पुलिस छापेमारी कर रही है।

Most Popular

error: Content is protected !!