Thursday, December 11, 2025
HomeUncategorizedअज्ञात अपराधियों द्वारा 30 वर्षीय युवक कि गल्ला दवाकर कि हत्या

अज्ञात अपराधियों द्वारा 30 वर्षीय युवक कि गल्ला दवाकर कि हत्या

परैया! थाना के पूनाकला गॉव में बीती रात मंगलवार को पुनाकला निवासी गंनौरी सिंह के पुत्र 30 वर्षीए धर्मेन्द्र सिंह कि हत्या गल्ला दबाकर व सिर पर वार करके कर दी गई मृतक कि पत्नी पूजा देवी नें बताया कि मंगलवार को लग – भग 1बजे घर सें निकले उन्होंने ये बोलकर निकले कि मेरा सारा कपड़ा साफ कर देना मैं एक – दो दिन में बाहर जाने वाला हूँ तब तक सारे दोस्तों सें मिल लेते हैं यह कहकर वह घर सें चले गए उसके बाद वो देर रात तक घर वापस लौटकर नहीं आए तभी वह अपने मंझले देवर सें खोजने को बोले औऱ महिला उनके दोस्तों के मोबाईल पर फ़ोन कर के पूछने लगी तो दोस्तों नें कोई जबाब नहीं दिया जब घर के परिजनों नें खोजने को निकले तो कही नहीं मिला जब दिन में खोजने निकला तो पाया कि उसका बाईक पूनाकला के निवासी अरुण सिंह के बेटी रेखा कुमारी (शिक्षिका )के मकान के सामने लगा हुआ हैं खोजबीन करने  पर उसी मकान के सामने पिंजू कुशवाहा के अर्ध निर्मित मकान में खून का धवा मिला!अगल – बगल खोजने पर मकान के दक्षिण तरह खेत में मृतक का शव दिखा मृतक के भाई तत्काल इसकी सुचना अपने अपने परिजनों व परैया थाने को दिया मृतक कुछ दिन पूर्व तक ज्ञान भारती पब्लिक स्कूल का बस चलाया था औऱ वर्तमान में कुछ दिन सें D.A.V स्कूल में गाडी चला रहा था लेकिन ड्राइवर का सीट  न रहने के चलते उसे स्कूल के बस चलाने सें मना कर दिया गया मृतक पांच भाईयों में सबसे बडा था वही मृतक के दो बच्चे हैं जिसमे बेटा रितिक कुमार 5 वर्ष व बेटी राधिया कुमारी 3 वर्ष कि हैं मृतक के परिजनों का रो – रो कर बुरा हाल हैं घटना कि सुचना मिलने बाद थाना अध्यक्ष मुकेश कुमार नें अपने सुरक्षा वल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन कि औऱ घटना कि सुचना अपने वरीय पदाधिकारी टिकारी डीएसपी सुशांत कुमार चंचल को दी खबर मिलने के उपरांत कुछ समय के बाद डीएसपी घटना स्थल पर पहुँचे औऱ निर्मम हत्या को देखकर अपने वरिए पदाधिकारी को सुचना देते हुए डॉग स्क्वायड एवं एफएसएल स्पेशल टीम को बुलाकार जांच कराई गई डीएसपी सुशांत कुमार चंचल नें बताया कि मामला को लेकर हमारी पुलिस जांच में जुटी हुई हैं बहुत जल्द अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा

संवाददाता :- प्रेम कुमार

Most Popular

error: Content is protected !!