Monday, December 8, 2025
HomeUncategorizedअपराधी करे आत्मसमर्पण नहीं तो होगी कुर्की जप्ती

अपराधी करे आत्मसमर्पण नहीं तो होगी कुर्की जप्ती

आमस।आमस पुलिस ने विभिन्न धाराओं मे फरार चल रहे अभियुक्तों के घर पर चिपकाया इस्तेहार.शेरघाटी थाना क्षेत्र के शुमाली मोहल्ला मे अभियुक्त मोहम्मद नइमुद्दीन,बाराचट्टी थाना क्षेत्र के करीमगंज भदेया के पशु कुरूरता अधिनियम के अभियुक्त नवशेर आदिल उर्फ़ सोनू खान,धनगाईं थाना क्षेत्र के बेरी गाँव मे उत्पाद अधिनियम के प्राथमिक अभियुक्त अनवर हुसैन,चेरकी थाना क्षेत्र के परसावाँ गाँव के आईपीसी अधिनियम के प्राथमिकी अभियुक्त आकाश ठाकुर आदि के घर पर इस्तेहार चिपकाया गया है. आमस थाना मे विभिन्न कांडो मे ये सभी अभियुक्त है जो फरार चल रहे है.

Most Popular

error: Content is protected !!