Monday, December 8, 2025
HomeUncategorizedओएलक्स पर गाड़ी बेचने के नाम पर धोखा,दो अपराधी गिरफ्तार

ओएलक्स पर गाड़ी बेचने के नाम पर धोखा,दो अपराधी गिरफ्तार

गया। जिले के अतरी थाना क्षेत्र से दो सायबर अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
यह करवाई अतरी पुलिस ने मामला दर्ज होने के महज पांच घण्टे अंदर अंजाम दिया जिससे आमजन में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ा है।
दरअसल मामला यह था कि थाना क्षेत्र के दो लोग ऑनलाइन खरीद-बिक्री की वेबसाइट ओएलएक्स पर वाहन बेचने का विज्ञापन देते थे और जैसे ही कोई वाहन खरीदने चाहता तो उससे पैसे की बसूली पर वाहन देने के नाम पर आनाकानी करते थे या फिर फोन बंद कर लेते थे वैसे ही एक घटना का अंजाम इनलोगों ने दिया और चार पहिया वाहन बेचने के नाम पर खरीदार से साढ़े छह लाख रुपये की बसूली कर लिया व एक एग्रीमेंट भी बना दिया पर गाड़ी का स्वामित्व व गाड़ी ट्रांसफर नहीं किया तब इनलोगों ने प्राथमिकी दर्ज करवाई और पुलिस ने उक्त दोनों आरोपियों को चार पहिया वाहन के साथ गिरफ्तार कर लिया जिसपर पूर्व में भी विभिन्न थानों में मुकदमा दर्ज है गिरफ्तार शंकर कुमार दौलतपुर व राजेश कुमार जीटी बेलदारी निवासी है।।

Most Popular

error: Content is protected !!