Sunday, December 7, 2025
HomeUncategorizedकलाकार अशोक शर्मा के निधन पर लोगों ने जताया शोक दी श्रद्धांजलि

कलाकार अशोक शर्मा के निधन पर लोगों ने जताया शोक दी श्रद्धांजलि

शेरघाटी।अपनी गायकी से  लोगों के दिल जीतने वाले अशोक शर्मा के आकस्मिक निधन की ख़बर से परिवार सहित स्थानीय कलाप्रेमी स्तब्ध व मर्माहत हैं।

शहर के लोहारटोली मोहल्ला के रहने वाले अशोक शर्मा के छोटे भाई अजय शर्मा ने बताया कि गुरुवार को उन्हें ठंड लग गई थी। देर रात उनकी तबियत ज़्यादा ख़राब हो गई। परिजनों ने उन्हें शहर के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती करवाया। फिर यहां से बेहतर इलाज के लिए उन्हें गया रेफर किया गया। उनकी मृत्यु गया में ही इलाज के दौरान हो गई।
शेरघाटी में अस्सी के दशक में अपनी आवाज़ के जादू से लोगों के दिल जीतने वाले अशोक शर्मा  शहर के कला प्रेमियों के बीच काफ़ी लोकप्रिय रहें। उनके पिता स्व रमेश शर्मा भी अपने दौर में गीत गायकी और अभिनय कला से जुड़े रहें। उनका अंतिम संस्कार कल शहर के बूढ़ी नदी में हिंदू रीति रिवाज से संपन्न होगा।


उनके निधन पर विजय दत्त नुमानुल हक़ रामस्वरूप स्वर्णकार अमृत अग्रवाल कुंजन सिन्हा अवधेश सागर संजय गुप्ता नौरंगी वर्मा रंजीत सागर ओम प्रकाश पप्पू विश्वकर्मा अनिरुद्ध विश्वकर्मा राजेश विश्वकर्मा आशीष कुमार सुबोध कुमार संगीत शिक्षक राजू लहरी वार्ड पार्षद दीनानाथ पांडेय आदि ने गहरी संवेदना जताई है।

Most Popular

error: Content is protected !!