Tuesday, October 21, 2025
HomeUncategorizedकहीं यह पुलिया भी भ्रष्टाचार के भेंट ना चढ़ जाए, हो रही...

कहीं यह पुलिया भी भ्रष्टाचार के भेंट ना चढ़ जाए, हो रही काम में घोर अनियमितता


गड्ढे के दोनों किनारे ना ही कोई बेरीकेटिंग है और ना ही कार्य योजना का  कोई बोर्ड

रिपोर्ट –balmukund kumar भागलपुर

भागलपुर।भागलपुर के सादपुर मोड़ समीप एक पुलिया का निर्माण किया जा रहा है। लाखों रुपए की लागत से निर्मित किए जा  रहे पुलिया के निर्माण में संवेदक द्वारा घोर अनियमिता बरती जा रही है कच्ची कावरिया पथ से सटे पुलिया निर्माण में 10 फीट गहरा गड्ढा खोदा गया है इस दौरान संवेदक ने सड़क के दोनो ओर ना ही बेरिकेटिंग किया है और ना ही योजना की प्राक्कलित राशि का बोर्ड ही लगाया है।  70 वर्षीय एक बुजुर्ग श्याम सिंह जाने के  क्रम उसी पुलिया के गड्ढे में गिर गए जिससे उनको सिर में गंभीर चोट आई और पैर की हड्डी टूट गई घटना के बाद परिजनों ने आनन फानन में उसे भागलपुर के मायागंज अस्पताल में भर्ती किया जहां उसका इलाज चल रहा है वहीं इस घटना के बाद पुलिया निर्माण कार्य में जुटे मजदूर और संवेदक मौके से फरार हो गए स्थानीय लोगो का आरोप है की पुलिया निर्माण में ठेकेदार घोर लापरवाही और अनियामिता बरत रहा है जिससे आने वाले समय में पुलिया गिर भी सकता है वही, जब संवेदक से पक्ष जानने की कोशिश की गई तो उसने इसपर कुछ भी कहना उचित नही समझा आपको बता दें की विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला का काउंट डाउन शुरू हो गया है ऐसे में कच्ची कावरिया पथ समीप पुलिया निर्माण करने के लिए खोदा गया गड्ढा कावरियो की परेशानी का सबब बन सकता है जबकि संवेदक कार्य को अधूरा छोड़ कर फरार है वही विभाग पूरे मामले पर चुप्पी साधे हुए है।

Most Popular

error: Content is protected !!