Sunday, December 14, 2025
HomeUncategorizedकैनाल  मैन के नाम से मशहूर लौंगी भुइया की पत्नी का निधन,...

कैनाल  मैन के नाम से मशहूर लौंगी भुइया की पत्नी का निधन, केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने जताया शोक

गया।कैनाल मैन के नाम से मशहूर लौंगी भुइया की धर्मपत्नी  की 80 वर्ष की उम्र में आकस्मिक मृत्यु हो गई है वे  लगातार अस्वस्थ चल रहे थे।
देश दुनिया में मशहूर लौंगी भुइया जो कैनाल  के नाम से भी मशहूर हैं उनकी धर्मपत्नी की मृत्यु  बीमारी की  वजह से हो गई है उनका इलाज चल रहा था।
केंद्रीय लघु एवं सूक्ष्म मंत्री जीतन राम मांझी और बिहार सरकार के लघु सिंचाई एवं आपदा मंत्री डॉ संतोष मांझी ने शोक जताया है दुख के इस घड़ी में भगवान उनको हिम्मत दे।  पार्टी प्रवक्ता ई .नंदलाल मांझी ने बताया कि शाम में उनकी आकस्मिक मृत्यु हुई है अंतिम सांस अपने निजी आवास पर ली । वे
हमलोग के परिवार के एक अंग है।शोक व्यक्त करने में पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शंकर मांझी जिलाध्यक्ष नारायण प्रसाद मांझी,राकेश मांझी ,संतोष सागर ,मनोज मांझी किया।

Most Popular

error: Content is protected !!