Sunday, December 7, 2025
HomeUncategorizedखेदरपुरा गांव के समीप से 8 बाइक सहित 1400 लीटर देसी शराब ...

खेदरपुरा गांव के समीप से 8 बाइक सहित 1400 लीटर देसी शराब  हुआ जब्त

फतेहपुर।फतेहपुर पुलिस ने 8 बाइक सहित 1400 लीटर देसी शराब बरामद किया। झारखंड से शराब तस्करी करने के लिए लाया जा रहा था। गुप्त सूचना के आधार पर बड़ी कार्रवाई कि गई। फतेहपुर थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार सिंह ने बताया कि एसआई सतीन प्रसाद एवं एसआई अरविंद कुमार के नेतृत्व में कार्रवाई कि गई है। थाना क्षेत्र अंतर्गत खेदरपुरा गांव के समीप से 8 बाइक सहित 1400 लीटर देसी शराब जब्त कर थाना परिसर में लाया गया। मौके पर से शराब तस्कर पुलिस को देखते ही शराब छोड़ कर भागने में सफल रहा । मामला दर्ज किया गया है। आगे कि कार्रवाई कि जा रही है।

Most Popular

error: Content is protected !!