Wednesday, October 22, 2025
HomeUncategorizedगया डीएम ने बेलागंज प्रखंड और अंचल कार्यालय का किया औचक निरीक्षण,...

गया डीएम ने बेलागंज प्रखंड और अंचल कार्यालय का किया औचक निरीक्षण, पदाधिकारियों और कर्मियों को दिए कई निर्देश


जिला पदाधिकारी गया डॉ० त्यागराजन एसएम द्वारा आज बेलागंज प्रखंड एवं अंचल कार्यालय का औचक निरीक्षण किया गया। लिपिक एवं प्रधान लिपिक कक्ष का भी निरीक्षण किया गया। पंजी संधारण का भी विस्तार से देखा गया। जहाँ पंजी संधारण में कुछ कमी को देख, सुधार लाने का निर्देश दिया गया। जमीन विवाद संबंध में मात्र तीन मामला ही पिछले शनिवार को थाना स्तर पर लगने वाले भूमि विवाद संबंधित सूना गया है, जो काफी खेदजनक है। डीएम ने सख्त निर्देश दिया है की हर शनिवार को थाना स्तर पर लगने वाले भूमि विवाद निराकरण संबंधित जनता दरबार में अच्छे से मामलों को सूने साथ ही अधिक मामलों की सुनवाई करें। इस मौके पर डिजिटल जमाबंदी चढ़ाने में काफी विलंब होने की शिकायत आम जनता ने ज़िला पदाधिकारी से किया है। डीएम ने अंचलाधिकारी को किसी भी बाधा के बिना तेजी लाने का निर्देश दिए हैं। प्रखंड कार्यालय में राशन कार्ड निष्पादन का समीक्षा किया गया। जिसमें राशन कार्ड से संबंधित कोई भी मामले को लंबित नहीं रखने का सख्त निर्देश दिए हैं। डीएम ने कहा की जरूरतमंदों को राशन कार्ड बनाने में सहयोग करें। उन्हें सरकार की योजनाओं को लाभ दिलाने में सहयोग करें। वहीँ डीएम द्वारा आरटीपीएस काउंटर का औचक निरीक्षण किया गया। जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र में निर्धारित समय सीमा पार होने की तिथि पाई गई। जिससे निर्धारित समय सीमा के अंदर जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र निर्गत करने का सख्त निर्देश दिए गए हैं। जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र ऑनलाइन होने के बावजूद भी कोई भी आवेदक काउंटर से अगर प्राप्त करना चाहते हैं, तो उन्हें प्राप्त करने की अलग से व्यवस्था सुनिश्चित करवाने का निर्देश दिया गया है। आरटीपीएस सेवाओं का अच्छी तरह से प्रदर्शित कराने का निर्देश दिया गया है। पीएचईडी के कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया है कि बेलागंज क्षेत्र के सभी नल जल योजनाओं का सर्वेक्षण अगले दो दिनों के अंदर करावे, साथ ही खराब योजनाओं को ठीक करवाये। आम जनता का जो सेवाएं प्रखंड और आंचल पर दी जाती है, उन्हें किसी प्रकार की कोई कठिनाई नहीं होना चाहिए, यह सुनिश्चित करें। इसके पश्चात ज़िला पदाधिकारी द्वारा जनप्रतिनिधियों के साथ वार्ता की गई। प्रखंड परिसर बड़ा एवं विशाल होने की स्थिति में बाउंड्री वॉल नहीं होने के कारण अतिक्रमण तथा सुरक्षा में कठिनाई महसूस की गई। डीएम ने कहा कि बाउंड्री वॉल कराने की पहल की जाएगी। तत्काल फिनसिंग करवाने का निर्देश प्रखंड विकास पदाधिकारी को दिया गया है।

Most Popular

error: Content is protected !!