Wednesday, December 10, 2025
HomeUncategorizedगया पुलिस की त्वरित कार्रवाई, अवैध मादक पदार्थ के साथ दो आरोपी...

गया पुलिस की त्वरित कार्रवाई, अवैध मादक पदार्थ के साथ दो आरोपी को किया गया गिरफ्तारः-

गया जिला के धनगाई थाना को गुप्त सूचना मिली कि ग्राम आमुखाप में कुछ व्यक्ति डोडा की खरीद-बिक्री करने वाले है। उक्त सूचना से वरीय पदाधिकारी ने को अवगत कराते हुए सूचना का सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु सशस्त्र बल के साथ आमुखाप पहुँचे तो एक व्यक्ति पुलिस गाड़ी को देखकर पिला रंग का बोरा लिए हुए गाँव के पश्चिम दिशा में पहाड़ी कि ओर भागने लगा। सशस्त्र बल के सहयोग से उक्त व्यक्ति को पकड़ लिया गया। पकड़ाये व्यक्ति को अपने हिरासत में लेकर नाम पता पुछा गया तो उसने अपना नाम दशरथ यादव, पिता रेखा यादव, गांव आमुखाप, थाना धनगाई, जिला गया बताया। तत्पश्चात् पकड़ाए व्यक्ति के पास बंधा हुआ पिला रंग के बोरा को खोलकर विधिवत तलाशी लिया गया तो तलाशी के क्रम में 13.500 किलोग्राम डोडा एवं 07 किलोग्राम पोस्तादाना बरामद हुआ। पकड़ाये अभियुक्त ने पुछताछ के क्रम में बताया कि मैं और लालदेव यादव, पिता गणेश यादव,गांव आमुखाप, थाना धनगाई, जिला गया मिलकर डोडा एवं पोस्ता दाना स्मगल करते है। तत्पश्चात उक्त व्यक्ति के निशानदेही पर ग्राम आमुखाप से लालदेव यादव को गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में धनगाई थाना में कांड दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम / पता :-



दशरथ यादव, पिता स्वर्गीय रेखा यादव,



लालदेव यादव, पिता गणेश यादव, दोनों गांव आमुखाप, थाना धनगाई, जिला गया।

बरामदगी:

डोडा 13.5 किलोग्राम

पोस्स्तादाना 07 किलोग्राम

Most Popular

error: Content is protected !!