Monday, December 8, 2025
HomeUncategorizedगुप्त सूचना मिलने के आधार पर SSB 29 वीं वाहिनी के संयुक्त...

गुप्त सूचना मिलने के आधार पर SSB 29 वीं वाहिनी के संयुक्त कार्रवाई में विस्फोटक सामग्री बरामद

गया जिला के शेरघाटी अनुमंडल के भदवर थाना क्षेत्र से
विश्वनीय सूत्रों की आसूचना के आधार पर श्री एच. के. गुप्ता, कमांडेंट, 29 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, गया (बिहार) के  मार्गदर्शन एवं दिशा-निर्देश पर 29वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, गया (बिहार) की ‘सी’– समवाय डुमरिया, गया (बिहार) एवं स्थानीय पुलिस (थाना- भदवर) के साथ संयुक्त अभियान के दौरान गाँव-पनन्वातांड के पहाड़ियों के घने जंगल में संदिग्ध 02 बोरी जिसकी जांच करने पर संदिग्ध बोरियो में विस्फोटक सामग्री जैसे प्रेसर कुकर-03 नग, सेफ्टी फ्यूज-180 मीटर, पाइप-03 बंडल एवं कॉपर वायर-07 किग्रा बरामद किया गया। 
उक्त विस्फोटक सामग्री को थाना-भदवर, जिला गया (बिहार) को अग्रिम कार्यवाही हेतु सौप दिया गया।
इस जब्ती से सम्बंधित छायाप्रति संलग्न है I

Most Popular

error: Content is protected !!