Monday, December 8, 2025
HomeUncategorizedघर से पटना के लिए निकला युवक हुआ लापता, मामला दर्ज

घर से पटना के लिए निकला युवक हुआ लापता, मामला दर्ज

वज़ीरगंज |प्रखंड के बलियारी गांव निवासी मो सहुद खान ने अपने 20 वर्षीय पुत्र मो फिरदोस खान की लापता की  सुचना देते हुए प्र वज़ीरगंज थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है |लापता युवक के पिता ने बताया कि पटना में मेरा बैंड बाजा का कारोबार है मै पटना में ही कमरा लेकर अपना कारोबार चलाता हूँ एवं मेरा बेटा फिरदोस भी यही रहकर बीसीए कर रहा था, लेकिन उसका पढ़ाई पर ध्यान कम और मोबाइल से पब जी गेम खेलने पर ज्यादा था, जिसके कारण हम उसे पढ़ाई पर ध्यान देने के लिए कहते थे लेकिन वह हमेशा पब जी गेम के द्वारा कई दोस्त बना लिया था एवं हमेशा ऑनलाइन गेम में व्यस्त रहता था |18दिसंबर को वह अपने घर बलियारी से सुबह सात बजे पटना जाने के निकला था लेकिन जब 12बजे फोन किया गया तो बताया कि जहानाबाद से आने ट्रेन निकली है उसके बाद फोम स्विच ऑफ़ कर दिया |फिर शाम छः बजे अपनी मम्मी के मोबाईल पर मैसेज दिया कि वह दिल्ली जा रहा है कैरियर बनाने |उसके बाद 21दिसंबर को मैसेज दिया कि हम दिल्ली पहुँच गए है काम मिल गया है चिंता नहीं करेंगे |लेकिन फोन हमेशा स्विच ऑफ़ मिल रहा है |
उन्होंने बताया कि किसी जॉब ऑनलाइन गेम एवं जॉब वाले फ्रॉड गिरोह के चंगुल में फंस गया है |उन्होंने वज़ीरगंज थानाध्यक्ष से कानूनी कार्रवाई कर खोजबीन करने की गुहार लगाईं है।

Most Popular

error: Content is protected !!