Sunday, December 14, 2025
HomeUncategorizedचोरों ने घर एवं दुकान से उड़ाए तीन लाख के आभूषण और...

चोरों ने घर एवं दुकान से उड़ाए तीन लाख के आभूषण और मोबाइल सेट

बेलागंज।प्रखंड मुख्यालय में रविवार की देर रात अज्ञात चोरों ने मुख्य सड़क पर रहे एक घर और दुकान को निशाना बनाया।चोरी गए सामानों की कीमत लगभग तीन लाख रुपए बताया जाता हैं।चोरों ने इस शातिराना अंदाज में चोरी की घटना को अंजाम दिया कि घर वालों को भनक तक नहीं लगी।पीड़ित परिवार ने चोरी की घटना को लेकर बेलागंज थाने में लिखित रिपोर्ट दर्ज कराई है।पीड़ित सचिन कुमार पिता स्व रामाशंकर गुप्ता द्वारा पुलिस को दिए गए आवेदन में कहा गया है कि रविवार की रात हम सभी परिवार खाना खाने के बाद सो गए।देर रात अज्ञात चोरों ने घर में ताला तोड़कर प्रवेश किया और अलमारी में रखे सोने का कंगन,मंगलसूत्र और हार के अलावा घर में ही रहे मोबाइल दुकान से दो सेट वीवो,एक सेट ओपो,आईटेल दो सेट और ओटोपी एक सेट कुल आधा दर्जन मोबाइल फोन चुरा ले गए।घर और दुकान में हुए चोरी की घटना की जानकारी गृहस्वामी को सुबह हुई।घटना की सूचना पर पुलिस ने पीड़ित व्यक्ति के घर पहुंच कर मामले की छानबीन किया।

Most Popular

error: Content is protected !!