Wednesday, December 10, 2025
HomeUncategorizedजमीनी निष्पादन हेतु परैया थाना लगा जनता दरवार /

जमीनी निष्पादन हेतु परैया थाना लगा जनता दरवार /



संवाददाता :- प्रेम कुमार परैया

परैया थाना मुख्यालय में दिन शनिवार को जमीनी निष्पादन हेतु लगा जनता दरवार परैया थाना अध्यक्ष मुकेश कुमार एवं अंचला अधिकारी केशव किशोर के उपस्थिति में जमीनी विवाद को सहलशीलता के साथ किया गया समस्या का निष्पादन अंचला अधिकारी केशव किशोर ने बताया की कुल जमीनी विवाद का मामला छः आया जिसमे चार मामला को निष्पदान किया गया एवं दो मामला पर नोटिस किया गया है समस्या निष्पदान करते समय राजस्व कर्मचारी प्रदीप कुमार भी मौजूद थे /

Most Popular

error: Content is protected !!