Tuesday, December 9, 2025
HomeUncategorizedजिलाधिकारी पहुंचे बोधगया अंचल कार्यालय,राजस्व कार्यों का किए समीक्षा

जिलाधिकारी पहुंचे बोधगया अंचल कार्यालय,राजस्व कार्यों का किए समीक्षा

गया। जिला पदाधिकारी गया डॉ त्यागराजन एसएम द्वारा बोधगया अंचल पहुँच कर राजस्व संबंधित किये जा रहे कार्यो के प्रगति की समीक्षा एवं जांच की गई। अंचल कार्यालय पहुंचकर जिला पदाधिकारी ने अपर समाहर्ता राजस्व, डीसीएलआर सदर, अनुमंडल पदाधिकारी सदर, अंचलाधिकारी, राजस्व पदाधिकारी, सभी राजस्व कर्मी एवं सभी राजस्व अमीन के साथ बैठक की गई। डीएम द्वारा सख्त निर्देश दिया गया है कि सीओ और राजस्व कर्मचारी हल्का बार समीक्षा करेंगे और रोस्टर के अनुसार राजस्व कर्मचारी एवं अमीन का तैयार करेंगे ताकि उसी अनुरूप लोगों के बीच बैठे और उनकी समस्याओं को निदान करें।प्रायः सूचना प्राप्त होती है कि राजस्व कर्मचारी नहीं मिल पाते हैं इसे देखते हुए रोस्टर बनाने का सख्त निर्देश दिया गया है साथ ही रोस्टर को प्रदर्शित करने को भी कहा गया है। म्यूटेशन एवं परिमार्जन संबंधित जो भी मामले पेंडिंग है उसे टाइमलाइन के अंदर निष्पादन करने का निर्देश दिया गया है।
    जिला पदाधिकारी ने कहा कि बोधगया में विभिन्न प्रकार के नए-नए कार्य किए जाने हैं साथ ही जमीन की मापी भी लंबित है, इसे देखते हुए दूसरे अंचलों से अतिरिक्त अमीन की प्रतिनियुक्ति कराने का निर्देश दिया है। परिमार्जन के मामले की समीक्षा के दौरान निर्देश दिया है कि अगले तीन दिनों के अंदर परिमार्जन संबंधित प्राप्त आवेदन को निष्पादन करें। म्यूटेशन की समीक्षा के दौरान अंचल अधिकारी को निर्देश दिया है कि प्रतिदिन प्रगति संबंधित जानकारी अपर समाहर्ता राजस्व को उपलब्ध कराएंगे।
   जिला पदाधिकारी ने सभी राजस्व कर्मचारियों को हिदायत दिया कि आमजनों को जमीन संबंधित कार्यों को तेजी से निष्पादित करें। जनता के संपर्क में रहे। जनता के साथ संवाद करें। उनकी हर संभव मदद करें।
   अभियान बसेरा समीक्षा के दौरान जिला पदाधिकारी ने अपर समहर्ता राजस्व एवं अंचल अधिकारी को निर्देश दिया है कि पर्चा का समीक्षा कर जरूरतमंदों के बीच तेजी। से पर्चा वितरण करवाएं।

Most Popular

error: Content is protected !!