Sunday, December 7, 2025
HomeUncategorizedजीविका दीदी ने मानदेय को लेकर किया धरना प्रदर्शन

जीविका दीदी ने मानदेय को लेकर किया धरना प्रदर्शन

परैया प्रखण्ड के अजमतगंज पंचायत स्थित जीविका कार्यालय में शनिवार को जीविका कैडर के सभी लोग ने धरना प्रदर्शन किया जीविका सीएम इंदु देवी ने बताया कि हमलोग दस सूत्री मांगो को लेकर जीविका कार्यालय में धरना दिए है अगर हमारी मांगो को पूरा नहीं किया गया तो हम सब जीविका दीदी अनिश्चित काल के लिए धरना पर बैठ जाएंगे क्योकि जीविका को हम सबो ने बहुत मेहनत किया है तब जाकर के आज जीविका का नाम गली व महोले में गूंज रहा है आज हम सबको को हटाने कि बात करते है तो एसी, बिपिम एवं और भी पदाधिकारी होस में आ जाए हमलोग भी जीविका को छोड़ने वाले नहीं इसलिए उच्च पदाधिकारिओं को यह चेतावनी दे रहे है कि जल्द से जल्द हमारी मांगो को पूरा करें इसी बातो के साथ मुर्दाबाद बाद का नारा लगाया और जीविका कार्यालय में ताला मारने कि काम किया इस आक्रोश धरना में जीविका कैडर के सभी लोग शामिल थे /

Most Popular

error: Content is protected !!