Sunday, December 14, 2025
HomeUncategorizedट्रेन के चपेट में आने से दो दोस्तों के एक साथ हुई...

ट्रेन के चपेट में आने से दो दोस्तों के एक साथ हुई मौत



संवाददाता :- प्रेम कुमार

परैया थाना क्षेत्र के अन्तर्गत आए ग्राम हसपुरा में दिन गुरुवार को ट्रेन के चपेट में आने सें दो दोस्तों कि एक साथ मौत हो गई मृतक के परिजनों द्वारा बताया गया कि बोल – बम जाने हेतु लोग बस वाले को पैसा देने के तसीली कर रहे थे उसी बीच शौच जाने के लिए अजय कुमार यादव ने लोगो बोला तो उनका दोस्त मुकेश कुमार यादव ने भी साथ जाने लगा उन्होंने ऐसा इसलिए बोले कि दोनों बहुत गहरा मित्र थे साथ – साथ पढ़ना,लिखना,खेलना,कूदना एवं साथ में कोचिंग सेंटर में पढ़ाई करवाना सब साथ में ही करते थे दोनों शौच के लिए हसपुरा रेलवे गुमटी के तरह गए लेकिन काफ़ी देर हो जाने के उपरांत दोस्तों ने खोजने गए तो दोस्तों ने देखा कि एक अजय कुमार यादव कि लास रेलवे पटरी पर पड़ी है औऱ दूसरा दोस्त मुकेश कुमार यादव का लास बहुत बुरी तरह सें छतिग्रस्त हो गया है इसकी सुचना परैया थाना में आपत्कालीन सेवा 112 को दी  112 के टीम जब घटना स्थल पर पंहुचा तो सत्य पाया उसके बाद उसके परिजनों ने शब को अपने कब्जे में कर अन्तिम दाह संस्कार कर दिया /

Most Popular

error: Content is protected !!