Sunday, October 26, 2025
HomeUncategorizedडाक विभाग के वरीय डाक अधीक्षक, गया मंडल गया श्री रास बिहारी...

डाक विभाग के वरीय डाक अधीक्षक, गया मंडल गया श्री रास बिहारी राम की अध्यक्षता में गया और जहानाबाद जिला अंतर्गत डाकघर निर्यात केंद्र से जुड़े ग्राहकों के साथ एक बैठक आयोजित की गई

गया ।डाक विभाग के वरीय डाक अधीक्षक, गया मंडल गया श्री रास बिहारी राम की अध्यक्षता में गया और जहानाबाद जिला अंतर्गत डाकघर निर्यात केंद्र से जुड़े ग्राहकों के साथ एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें ब्रांड बिहार सॉल्यूशन्स प्राइवेट लिमिटेड गया के प्रोपराइटर श्री रिशु राज, मानव हर्बल गया के प्रोपराइटर श्री मुकेश कुमार, जहानाबाद जिला के Nera Anchar के प्रोपराइटर श्री अभिषेक कुमार आदि ने बैठक में शिरकत की। सभी उद्यमियों ने डाक विभाग द्वारा संचालित डाक निर्यात केंद्र गया, बोधगया और जहानाबाद से अपने उत्पादों को अंतरराष्ट्रीय बाजार में भेजने की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि डाकघर की इस महत्वाकांक्षी योजना के तहत विभिन्न देशों जैसे कनाडा, अमेरिका, नेपाल, फ्रांस और यूरोप के देशों में कम पैसों में डीएनके के माध्यम से उत्पाद भेजे जा रहे हैं। ब्रांड बिहार के प्रोपराइटर श्री रिशु राज ने बताया कि वह रक्षा बंधन के सुअवसर पर अपने द्वारा निर्मित राखी को भी विदेशों में भेज रहे हैं। मानव हर्बल्स के श्री मुकेश कुमार भी अपने उत्पादों को मांग के अनुसार भेज रहे हैं। वरीय डाक अधीक्षक श्री राम ने बताया कि गया और जहानाबाद जिला अंतर्गत जितने भी छोटे-बड़े उद्यमी हैं और वे अपने उत्पादों को अंतरराष्ट्रीय धरातल पर बिक्री करना चाहते हैं, वे डाकघर निर्यात केंद्र से अपने व्यवसाय में चार चांद लगा सकते हैं। उन्होंने सभी से अपील की है कि इस डाकघर की योजना का अधिक से अधिक लाभ उठाएं ताकि उनका व्यवसाय देश ही नहीं, विदेश में भी अपनी पहचान बना सके।इस बैठक में गया प्रमंडल अंतर्गत डाक निरीक्षक (वेस्ट) श्री रंजीत कुमार, डाक निरीक्षक (सेंट्रल) श्री रवि, डाक निरीक्षक (शेरघाटी) श्री धनंजय कुमार, सहायक डाक अधीक्षक जहानाबाद श्री विशेश्वर, मार्केटिंग एक्जीक्यूटिव प्रधान डाकघर गया श्री नीरज, मार्केटिंग एक्जीक्यूटिव प्रधान डाकघर जहानाबाद श्री अभय कुमार एवं श्री सुमित कुमार कार्यालय सहायक मंडलीय कार्यालय गया उपस्थित थे।बैठक का समापन श्री रास बिहारी राम, वरीय डाक अधीक्षक, गया मंडल गया द्वारा सबको धन्यवाद ज्ञापन के साथ किया गया।

Most Popular

error: Content is protected !!