Friday, September 19, 2025
HomeUncategorizedदो बेटियों ने कंधा देकर अपने होमगार्ड पिता को पहुंचाया मुक्तिघाट

दो बेटियों ने कंधा देकर अपने होमगार्ड पिता को पहुंचाया मुक्तिघाट

छोटी बेटी ने दी मुखाग्नि, कहा – मेरे पिता ने हम दोनों बहनों के आंखों में कभी आंसू नहीं आने दिया

रिपोर्ट –balmukund kumar भागलपुर

भागालपुर।भागलपुर जिन्होंने कभी आंख में आंसू आने नहीं दिया, वही रुला गए। छोटी खंजरपुर की रहने वाली श्रुति और साक्षी के लिए शनिवार का दिन कुछ ऐसा ही दर्द दे गया। दोनों के पिता और होमगार्ड जवान अश्वनी कुमार सिंह का समाहरणालय परिसर में ड्यूटी के दौरान ही अचानक निधन हो गया दोनों बेटियों ने कंधा देकर घाट तक पहुंचाया। छोटी बेटी साक्षी ने बेटा बन मुखाग्नि देकर दाह संस्कार किया इससे पहले कंबाइंड बिल्डिंग में जवान के शव को गार्ड ऑफ ऑनर देकर विदाई दी गई होमगार्ड जवान के परिजनों ने बताया कि ड्यूटी के दौरान ही शनिवार की अहले सुबह लगभग तीन बजे उन्होंने सीने में दर्द होने की बात कही। वहां मौजूद अन्य पुलिसकर्मियों ने उन्हें तुरंत मायागंज पहुंचाया वहां डॉक्टर ने बताया कि उनके हार्ट में ब्लॉकेज हो गया है उसके बाद परिजन पहुंचे और उन्हें निजी क्लिनिक में भर्ती कराया। वहां भी कुछ नहीं हो सका आखिरकार जवान ने दम तोड़ दिया।

Most Popular

error: Content is protected !!