Saturday, December 13, 2025
HomeUncategorizedनल - जल हुआ फेल,ग्रामीणों को पानी के बिना निकल रहा है...

नल – जल हुआ फेल,ग्रामीणों को पानी के बिना निकल रहा है तेल

परैया प्रखण्ड के सोलरा पंचायत स्थित  ग्राम सेवरी नगर के वार्ड संख्या 10 में नल – जल के पानी नहीं मिलने सें आक्रोषित ग्रामीण मंगलवार को  परैया – गया मुख्यमार्ग को किया सड़क जाम ग्रामीणों नें बताया कि लग – भग दो माह सें पानी के लिए तरस रहे है लेकिन किसी प्रकार के कोई सुनबाई नहीं हो रहा है जब किसी के खेत पर मोटर चालू किया जाता उस मोटर पर सें बेटी बहु पानी लाती है जाम कि सुचना सोलरा पंचायत के मुखिया पति संटू सिंह एवं स्थानिए थाना परैया थाना को मिली जनप्रतिनिधियों औऱ थाना अध्यक्ष मुकेश कुमार नें घटना स्थल पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझा – बुझाकर सड़क जाम को हटाया वही पिएचडी जेई नें आश्वाशन दिया कि जल्द सें जल्द वार्ड संख्या 10  में नल जल चालू हो जाऐगा वही मुखिया पति श्री नें बताया कि पंचायत अन्तर्गत वार्ड संख्या 09, 05,06 नल जल का काम हो रहा है एवं दो वार्ड वार्ड संख्या 12 व 14 कि कार्य अभी प्रक्रिया पर है /

संवाददाता :- प्रेम कुमार

Most Popular

error: Content is protected !!