Friday, September 19, 2025
HomeUncategorizedनशा मुक्ति केंद्र में भर्ती मरीज की इलाज के दौरान हुई मौत...

नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती मरीज की इलाज के दौरान हुई मौत ,परिजनों ने जताया हत्या की आशंका

रिपोर्ट –balmukund kumar भागलपुर

भागलपुर के इसाकचक थाना क्षेत्र स्थित पासी टोला के पास प्राइवेट नशा मुक्ति केंद्र में एक मरीज भरती था जिसका इलाज चल रहा था, लेकिन उसकी तबीयत ज्यादा बिगड़ गई और उसे नशा मुक्ति केंद्र के लोगों के द्वारा बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उसे व्यक्ति की मौत हो गई, मृतक की पहचान मधेपुरा जिला  के गोलपारा के रहने वाले अमरेश कुमार के रूप में हुआ है  वहीँ इसकी सूचना मिलते ही मृतक की पत्नी खुशी कुमारी और उनके परिजन सदर अस्पताल पहुंचे और  घंटों बवाल काटा, परिजनों का साफ तौर पर कहना है कि मेरे पति के साथ नशा मुक्ति केंद्र वालों ने पहले बेरहमी से मारपीट की है तब जाकर उनकी तबीयत खराब हुई और उसकी मौत हुई है मेरे पति की मौत का कारण नशा मुक्ति केंद्र वाले हैं साथ ही उन्होंने कहा कि जब मैं सदर अस्पताल अपने पति को ढूंढने गई तो काफी ढूंढने के बाद वह मिले इसके शरीर पर कई जगह चोट के दाग थे साथ ही जब हम लोग वहां पहुंचे तो वहां से डॉक्टर और नर्स सभी नदारत हो चुके थे, मुझे इंसाफ चाहिए।

Most Popular

error: Content is protected !!