Tuesday, December 9, 2025
HomeUncategorizedनिजी बैंक में अज्ञात लोगों ने तीन युवकों को मारी गोली एएनएमसी...

निजी बैंक में अज्ञात लोगों ने तीन युवकों को मारी गोली एएनएमसी एच रेफर घटना स्थल से तीन खोखा बरामद

गया ब्रेकिंग न्यूज़ दिन के उजाले में मानपुर खानजहाँपुर के निजी बैंक में डकैती कर अज्ञात डकैतों ने घटना को अंजाम दिया.
कई राउंड गोलियां चला कर निजी बैंक के संचालक विजय कुमार अमीन, बैंक कर्मी  एवं ग्राहकों को  घायल कर दिया जिसमे तीन पुरुष एवं एक महिला को गोली लगा है. घटना स्थल पर बुनियादगंज थाना के प्रभारी दल बल के साथ पहुंचे वरदात का मुआयना करते हुए तीन खोखा भी बरामद किया गया. सभी जख्मी लोगों को मगध मेडिकल सह अस्पताल भेज दिया गया. और जैसे ही इस घटना के बारे में जानकारी मिली वैसे ही घटना स्थल पर एएसपी अनवर जावेद अंसारी थाना और घटना स्थल का जायजा लेना शुरू कर दिए हैं

Most Popular

error: Content is protected !!