Wednesday, December 10, 2025
HomeUncategorizedपचास हजार का इनामी कुख्यात अपराधी आरिफ उर्फ़ रेहान खान गिरफ्तार

पचास हजार का इनामी कुख्यात अपराधी आरिफ उर्फ़ रेहान खान गिरफ्तार

पुलिस लगातार अपराधी को पकड़ने के लिए कर रही थी छापेमारी


गया/आमस।आमस-गया मे अपराध नियंत्रण हेतु पुलिस द्वारा गया जिला मे टॉप 10 अपराधियों की गिरफ़्तारी के लिए लगातार विशेष छापामारी अभियान चलाया जा रहा है जिला स्तरीय सूची मे शामिल पचास हजार का इनामी कुख्यात अपराधी आरिफ उर्फ़ रेहान खान की गिरफ़्तारी हेतु गया एसएसपी, सिटी एसपी के मार्गदर्शन  एवं शेरघाटी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व मे तकनिकी शाखा एवं गया पुलिस के अन्य पुलिस पदाधिकारी को शामिल कर एक विशेष टीम का गठन किया गया उक्त कुख्यात अपराधी की गिरफ्तारी हेतू छापामारी की जा रही थी इसी क्रम मे आमस थाना को सुचना मिली की अपराधी आरिफ उर्फ़ रेहान खान कोलकाता मे रह रहा है उक्त सुचना के सत्यापन एवं कार्रवाई हेतु गया पुलिस की विशेष टीम कोलकाता पहुंचकर कोलकाता पुलिस के सहयोग से आरिफ उर्फ़ रेहान खान को गिरफ्तार किया गया. उल्लेखनीय हो की बीते साल 24 जुलाई को कुछ अपराधियों के द्वारा पेशी के लिए आए कैदी फोटो खान को गोली मारने के उद्देश्य से फयरिंग करने की घटना कारित की गई थी कोर्ट की सुरक्षा मे नियुक्त एवं उपस्थित पुलिस पदाधिकारियों एवं कर्मियों के द्वारा साहस दिखाते हुए तुरंत ही फयरिंग करने मे शामिल एक अपराधी को गिरफ्तार एवं एक विधि विरुद्ध बालक को निरुद्ध किया गया था. कुख्यात अपराधी आरिफ उर्फ़ रेहान खान का विभिन्न थानो मे आपराधिक मामला दर्ज है.

Most Popular

error: Content is protected !!