Monday, November 24, 2025
HomeUncategorizedपरैया में धूम - धाम सें मनाई गई मोहर्रम पर्व,मोहर्रम पर्व पर...

परैया में धूम – धाम सें मनाई गई मोहर्रम पर्व,मोहर्रम पर्व पर निकाला मुहर्रम का जुलूस देखने को उमड़ी भीड़



संवाददाता :- प्रेम कुमार


परैया थाना क्षेत्र में मुहर्रम पर्व को लेकर मांझीयामा ,खार , रामडीह, परैया बाजार  में ताजिया जुलूस निकाला गया। ताजिए के साथ निकले जुलूस को देखने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। ढोल नगाड़े एवं डी.जे के साथ निकाला जुलूस जिधर से गुजरा उसे देखने के लिए लोग उमड़ पड़े। क्षेत्रों में  भव्य ताजिया के साथ मुहर्रम जुलूस जिधर से गुजरे उसे देखने के लिए लोग की भीड़ उमड़ पड़ी इस दौरान ढोल नगाड़ों की धुन पर युवा पारंपरिक शास्त्रों साथ  प्रदर्शन करते रहें। स्थानीय थाना क्षेत्र के विभिन्न मोहल्ले तथा आसपास के गांव से ताजिया के साथ निकाला जुलूस जहां हजारों की संख्या में बच्चे बूढ़े नौजवान, महिला मौजूद रही इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर  परैया पुलिस अपने सुरक्षा बल के साथ जगह-जगह तैनात रहे। बाजार के चौक चौराहे पर सुरक्षा की तगड़ी व्यवस्था रही नौशाद मलिक ने बताया कि मुहर्रम का संदेश यह है कि लोग कुर्बानी देना सीखे सत्य और आदर्शों के लिए जीना सीखे वही डाकबंगला में मोहम्मद समीम द्वारा जुलूस में रहे लोगों को शरबत पिलाकर अन्य जगहों को टीम को किया स्वागत पुलिस प्रशासन मुहर्रम को लेकर प्रशासन बुधवार को पूरे दिन चुस्त दिखा। चौक चौराहे पर प्रशासन के साथ पुलिस बल तैनात दिखे  इस अवसर पर मोहम्मद छोटे आलम,नौशाद मलिक, अनवर मलिक,इरफ़ान मलिक,छोटे खान,समीम,अजहर मलिक,के साथ – साथ सैकड़ो मुस्लिम परिवार शामिल थे /

Most Popular

error: Content is protected !!