Wednesday, September 10, 2025
HomeUncategorizedपाँच दिवसीय सतचंडी महायज्ञ सह देवी माँ प्राण प्रतिष्ठाका हुआ आयोजन

पाँच दिवसीय सतचंडी महायज्ञ सह देवी माँ प्राण प्रतिष्ठाका हुआ आयोजन



संवाददाता :- प्रेम कुमार परैया

परैया प्रखण्ड के अंतर्गत आए परैया खुर्द पंचायत के ग्राम मोबारकपुर में पांच दिवसीय सतचंडी महायज्ञ सह देवी माँ प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन किया गया दिन बुधवार को मोबारकपुर होते हुए ऊपरहुली के रास्ते चलकर अजमतगंज स्थित सूर्यमंदिर के पास सें संत श्री श्री 1008 लवकुश दास जी द्वारा मंत्रो उच्चारण कर जल भरी का शुभ कार्य की गई   जिसमे सैकड़ो श्रद्धालु माथे पर कलश लिए शामिल हुए बहुत ही धूमधाम से डी.जे के साथ जल भरी की गई इस मौक़े पर वर्तमान वार्ड सदस्य पूनदेव पासवन,डॉक्टर श्रवन कुमार,बजनाथ पासवान,ऋषि पासवान के साथ – साथ सैकड़ो लोग रहे मौजूद /

Most Popular

error: Content is protected !!