Sunday, December 7, 2025
HomeUncategorizedपुलिस पर हमला करने के आरोप में पांच लोग गिरफ्तार

पुलिस पर हमला करने के आरोप में पांच लोग गिरफ्तार

शेरघाटी थाना क्षेत्र के पिपरपाँती मोहल्ले में पुलिस पर जानलेवा हमले के मामले में शेरघाटी पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। शेरघाटी थानाध्यक्ष अजित कुमार ने शुक्रवार को जानकारी दी कि बीते वर्ष पिपरपाँती मोहल्ले में पुलिस गश्ती दल पर हमला किया गया था इस हमले के आरोप में आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान पिपरपाँती मोहल्ला के कृष्णा पासवान, मनोज पासवान, नीतीश कुमार और सुरेंद्र पासवान के रूप में की गई है। इसके अलावा एक विधि विरुद्ध बालक को भी थाना में लाया गया है।
गिरफ्तारी के बाद आरोपियों से पूछताछ जारी है और पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है।

Most Popular

error: Content is protected !!