Thursday, December 11, 2025
HomeUncategorizedबिग ब्रेकिंग सेना का हेलीकॉप्टर क्रैश, बाढ़ राहत सामग्री लेकर जा रहा...

बिग ब्रेकिंग सेना का हेलीकॉप्टर क्रैश, बाढ़ राहत सामग्री लेकर जा रहा था…हादसे में सेना के सभी 4 जवान सुरक्षित

बिहार के मुजफ्फरपुर में बड़ा हादसा हुआ है। मुजफ्फरपुर में बाढ़ पीड़ितों के लिए राहत सामग्री पहुंचा रहा हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया है। इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। दरअसल, यह मामला औराई थाना क्षेत्र का है। मौके की जानकारी मिलते ही प्रशासन की टीम पहुंचने की कोशिश कर रही है।बताया जा रहा है कि हेलीकॉप्टर बाढ़ पीड़ितों के लिए राहत सामग्री पहुंचा रहा था। इसी क्रम में हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया…जिसके बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया। एनडीआरएफ औऱ एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंचने की कोशिश कर रही है। पानी का बहाव अधिक होने के कारण टीम मौके तक नहीं पहुंच पाई है…जानकारी अनुसार हेलीकॉप्टर के क्रैश होने के बाद राहत सामग्री पहुंचा रही टीम पानी में कूद कर अपनी जान बचाई। फिलहाल इस मामले में कोई अधिकारिक सूचना नहीं मिली है। वायु सेना के जवानों के द्वारा राहत सामग्री पहुंचाने के दौरान हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया।

Most Popular

error: Content is protected !!