Sunday, December 7, 2025
HomeUncategorizedमहादेवपुर निवासी आचार्य माधव जी के द्वारा निःशुल्क पितृ कल्याण सेवा शिविर...

महादेवपुर निवासी आचार्य माधव जी के द्वारा निःशुल्क पितृ कल्याण सेवा शिविर का आयोजन

परैया । स्थानीय प्रखण्ड क्षेत्र के अजमतगंज पंचायत स्थित महादेवपुर निवासी आचार्य माधव उर्फ़ मुन्ना जी के सौजन्य से महाविद्यालय आश्रम के तत्वधान में गया विष्णु मोक्ष नगरी धाम के सीताकुण्ड में निःशुल्क पितृ कल्याण सेवा शिविर का आयोजन किया गया है पितृ कल्याण सेवा शिविर के बैनरतले आए हुए सभी देश व विदेश के पिण्डदानियों के स्व में भोजन, पूरी, बुंदिया, सब्जी एवं चाय, जल कि व्यवस्था में लगे आश्रम परिवार के श्री श्री 1008 श्री सुदर्शनाचार्य जी महाराज जी के शिष्य आचार्य माधव जी उर्फ़ मुन्ना जी के द्वारा व्यवस्था किया गया है इस कार्यक्रम में लगे सहयोगी डॉ बी. डी शर्मा, मोनू बाबू पटना, (राम लक्ष्मण जानकी ठाकुरवाड़ी लई विहटा ) एवं समस्त आश्रम परिवार एवं वैष्णवगन एवं समस्त सहयोगी उपस्थित सेवा भाव में तत्पर /

Most Popular

error: Content is protected !!